news-image

Chaupai Competition

रामायण जीवन जीने की संपूर्ण कलाओं को बुद्धि विवेक को जागृत करने की कल्याणकारी ग्रँथ है ,जिसमें सारे जीवन का सार छुपा हुआ है| रामायण हमें धर्म के रास्ते पर चलना सिखलाती है। जीवन के हर मोड़ पर मार्गदर्शन करती है | रामचरित मानस की कुछ चौपाई व दोहे को पढ़ने से चंचल मन शांत हो जाता है | कलयुग में राम नाम लेने से जीवन की हर ‌‌विकट परिस्थितियों में राम जी द्वारा बतलाई गई शिक्षा को जीवन मे अमल में लाना होगा।मनस्कृति के छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई चौपाइयों से सभी विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि हम कोई भी कार्य एकाग्रता और निष्ठा से करें तो उसका सफल होना निश्चित है।

जय श्री राम

Copyright © All Rights Reserved | Powered by Manaskriti School.